Government jobs are in much demand. The main reason for this demand is assured job security. The other advantages of govt jobs are- good salary, attractive increment structure, availability of holidays, fixed working hours, perks and concessions etc. Here, I will describe to you about how to easily get a government job. It consists of no shortcuts though! According to religious beliefs, worship of Lord Suryanarayana is done in this month for achieving good health, respect and Government Job. In this month Arghya is offered to Lord Surya and fast is also kept.
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष का महीना दसवां महीना होता है। इस वर्ष पौष मास शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 से शुरू हो रहा है। पौष मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में रहता है। चंद्रमा के पुष्य नक्षत्र में रहने के कारण इस महीने को पौष का महीना कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने में उत्तम स्वास्थ्य और मान सम्मान की प्राप्ति के लिए भगवान सूर्यनारायण की पूजा का विधान है। इस महीने में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उपवास भी रखा जाता है। तो चलिए जानते हैं इस महीने पूजा करने से किन विशेष फलों की प्राप्ति की जा सकती है।
#Paushmonth #Governmentjob #Tipsforjob